बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद्र ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केपी सिंह ने इस पहल को सराहनीय बताया। कुलसचिव हरीश चंद्र ने कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। प्रो. एसके पांडेय, प्रो. रविंद्र सिंह, प्रो. सुमित्रा कुकरेती, डॉ. ज्योति पाण्डेय, प्रो. तूलिका सक्सेना, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. विजय सिन्हाल, डॉ. हेमा वर्मा, तपन वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...