मुजफ्फर नगर, जनवरी 25 -- शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई है। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार जनता को मिले अधिकारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार है। इसके बाद चेयरपर्सन ने पालिका परिसर में सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं एक कार्यालय में बिना आदेश के एक माली काम करता हुआ पाया गया। जिस पर चेयरपर्सन ने कडी नाराजगी जताई है। शनिवार को नगर पालिका में मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभागार में पहुंच कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की बधाई देने के साथ ही वोट के अधिकार को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को देश के लिए सही व्यक्ति और सरकार का चयन करने के लिए अपने वोट के अधिकार का ...