लखनऊ, जून 16 -- महापौर परिषद कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुईं सुषमा खर्कवाल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हरियाणा के पंचकुला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं कार्यकारिणी बैठक में देशभर के महापौरों ने भाग लिया। इसमें लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया और लखनऊ में हो रहे सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन के कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय मंच पर दी। इस विशेष बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल सहित देशभर से आए महापौरों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक का उद्देश्य नगर निकायों के बीच बेहतर समन्वय, कार्यप्रणाली में एकरूपता और शहरी विकास की दिशा में प्रभावशाली पहल करना था। महापौर ने स्व...