छपरा, दिसम्बर 13 -- दाउदपुर (मांझी)। जिले के मांझी प्रखंड स्थित हालखोरी साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राईसुल एहरार खान इन दिनों अपने उत्कृष्ट और नवाचारी शैक्षणिक कार्यों को लेकर देशभर में सराहे जा रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए), नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के लाइव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उनकी सहभागिता ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, शिक्षण नवाचारों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनाई गई दूरदर्शी रणनीतियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित इस कार्यक्रम के उपरांत श्री खान की शैक्षणिक दृष्टि, दीर्घकालिक योजना और शिक्षक-शिक्षक समन्वय की व्यापक प्रशंसा हो रही ...