गुमला, मई 16 -- सिसई । सिसई प्रखंड के खिलाड़ियों ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र में आयोजित 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए सिसई की दो बेटियों सलोनी कुमारी और नेहा उरांव ने कांस्य पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों का चयन बिरसा कॉलेज खूंटी में 28 से 30 अप्रैल तक हुई राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में झारखंड ने तेलंगाना को 29 अंकों के बड़े अंतर से हराया।प्रतियोगिता से लौटने पर दोनों बालिकाओं का संत तुलसीदास उच्च विद्यालय प्लस टू के कबड्डी मैदान में भव्य स्वागत किया गया। मौके पर प्रशिक्षक बीरबल लोहरा,जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक अधिकारी,अध्यक्ष कैप्टन लोहरा उरांव समेत कई खेलप्रेमी ...