रिषिकेष, दिसम्बर 12 -- ऋषिकेश के अक्षय कुमार सिंह का चयन राष्ट्रीय ब्लाइंड फ़ुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में रेफ़री के रूप में हुआ है। यह चैंपियनशिप 14 दिसंबर से देहरादून के महाराना प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी। ऋषिकेष निवासी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि 14-18 दिसंबर 2025 को देहरादून के महाराना प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 9वीं पुरुष एवं 5वीं महिला राष्ट्रीय ब्लाइंड फ़ुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी (रेफ़री) के रूप में उनका चयन किया गया है। यह जानकारी स्थानीय खेल संघ द्वारा उन्हें दी गई है। इस प्रतियोगिता में आठ पुरुष टीमें केरल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, मेघालय, गुजरात से प्रतिभाग करेंगी। जबकि छह महिला टीमें उत्तराखंड, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हरियाणा से प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...