गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- - महामाया स्टेडियम में हुआ यूपी की टीम के लिए बॉक्सिंग ट्रायल गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को यूपी टीम के लिए बॉक्सिंग ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान बालक और बालिका टीम के लिए 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया गया। दोनों टीम राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्टेडियम में लगभग एक सप्ताह से यूपी टीम के लिए खिलाड़ियों का शिविर आयोजित हो रहा था। शिविर में पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बॉक्सिंग कोच राजन ने बताया कि खिलाड़ियों को सूची दो जनवरी को जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...