हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- महिला वर्ग में चयनित नौ में से छह खिलाड़ी पिथौरागढ़ जिले की रामनगर, संवाददाता। ग्रेडर नोएडा में चार से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 9वीं राष्ट्रीय एथलीट सीनियर पुरुष-महिला प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया है। रामनगर महाविद्यालय के बॉक्सिंग रिंग में आयोजित चयन ट्रायल में अलग-अलग वर्गों में 9 महिलाओं और 10 पुरुष मुक्केबाजों का चयन किया है। महिला वर्ग में चयनित नौ में से छह खिलाड़ी पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच देवेंद्र चन्द्र भट्ट ने बताया कि ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 पुरुष और 45 महिला बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में पिथौरागढ की कनिका कठायत, शोभा कोली, आरती, पलक भट्ट, निकिता और काजल, देहरादून की भूमिका, चंपावत की कनिका, ऊधमसिंह नगर की नम्...