धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के नंदिता गोप, ज्योत्री सरकार, संकल्प सिंह, सुजल रक्षित और पीहू सिंह का चयन राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए किया गया है। गुजरात के वडोदरा में आयोजित योनेक्स सनराइज़ मिनी, सब-जूनियर एवं जूनियर (अंडर 11, 17 और 19) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में धनबाद के ये खिलाड़ी भाग लेंगे। धनबाद के बैडमिंटन कोच संदीप दे ने बताया कि तीन खिलाड़ियों का चयन लोहरदगा इंडोर स्टेडियम में 11 से 14 अक्तूबर तक आयोजित झारखंड स्टेट मिनी बैडमिंटन चैंपियनशिप सेलेक्शन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इनमें से नंदिता, ज्योत्री और संकल्प ने अपने-अपने वर्ग में विजेता एवं उपविजेता रहकर राज्य टीम में जगह बनाई है। तीनों 8 से 11 दिसंबर तक वडोदरा (गुजरात) में होने वाली मि...