भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में आयोजित 37वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बालिका-बालक बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को बिहार की टीम का सफर थम गया। हालांकि सेमीफाइनल तक बिहार को मेडल की उम्मीद थी। बालक डबल्स में बिहार के फैसल इकबाल एवं अमूल कुमार की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में तेलंगाना की जोड़ी एस पब्बू एवं के तलारी को शिकस्त दे सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। तीन सेटों के सीधे मुकाबले में बिहार की टीम ने लगातार दो मैच 21-13, 21-17 से अपने नाम कर लिया। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की जोड़ी को असम की जोड़ी तनीश तन्मोय सोनेवाल एवं रहियान जमन ने फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। उधर, सेमीफाइनल बालक सिंगल्स में हरियाणा के श्लोक चौधरी रॉय ने गुजरात के विवान शाह को 21-12, 21-12 से हराया...