चंदौली, दिसम्बर 8 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए हुए प्रदेश स्तरीय ट्रायल में जिले के दो उभरते खिलाड़ियों देवेश तिवारी और पीयूष मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए न केवल अपने गांव का नाम रोशन किया, बल्कि जिले को भी प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाई। क्षेत्र के धरौली गांव के देवेश तिवारी ने 83 किलोग्राम भार वर्ग के जूनियर पुरुष संवर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की। अभिभावकों ने बताया कि देवेश बचपन से ही खेलों में रुचि रखता था और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। वहीं जिले के सुरतापुर गांव के पीयूष मिश्रा ने 93 किलोग्राम भार वर्ग के सीनियर...