काशीपुर, अक्टूबर 6 -- जसपुर। 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए खटीमा से सोनू पोखरिया, काशीपुर से शनाया पाल,रुद्रपुर से दिशा शाही ने जगह बनाई है। चैंपियनशिप देहरादून में 10 अक्तूबर तक चलेगी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अतुल चंद्रा ने बताया कि 14 सितंबर को देहरादून में आयोजित चयन परीक्षण में उक्त खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित हुए। उन्होंने 19 सितंबर से एक अक्तूबर तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। अब तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए देहरादून पहुंचे चुके हैं। बताया कि यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष सनी पधान, शरद यादव,पवन बोरा, आशीष कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हि...