गया, जुलाई 2 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकारी के दो छात्र प्रिंस कुमार और मुकेश कुमार ने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से दोनों छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र प्रिंस कुमार (कक्षा 9वीं) ने नेशनल बास्केटबॉल अकादमी (बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सिलेक्शन ट्रायल में स्थान पाया है। प्रिंस को आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में आयोजित इस ट्रायल के लिए विद्यालय परिवार की ओर से रवाना किया गया। प्रिंस कुमार पूरे बिहार से चयनित एकमात्र छात्र हैं। चयन के बाद उनके शैक्षणिक, आवासीय, भोजन एवं प्रशिक्षण से संबंधित सभी खर्च भारत सरकार की ओर से वहन किये जाएंगे। स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र मुकेश कुमार ने नीट-2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। मुकेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में स...