सीतामढ़ी, मार्च 19 -- सीतामढ़ी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के जन्मजात 45 दिव्यांग बच्चों का तकदीर बदलेगी। इन दोनों जिले के इन चिह्नित कटे होट व कटे तालु आदि बीमारी से ग्रसित बच्चों का सामूहिक सर्जरी ऑपरेशन कर स्वस्थ्य किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य के जिलों से चिह्नित ऐसे 215 बच्चों का कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क सर्जरी ऑपरेशन कर स्वस्थ्य करने का फैसला लिया है। इसमें पूर्वी चंपारण के 32,मधेपुरा के 10,मधुबनी के 43,मुजफ्फरपुर के 11, शिवहर के तीन, सीतामढ़ी के 42, पं.चंपारण के 23 व दरभंगा जिला के 50 बच्चों का सर्जरी करने की योजना राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा बनायी गयी है। जिसके लिए पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल के डंकन अस्पताल में 23 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक नि:शुल्क सर्जरी कैम्प लगाकर ऑपरे...