बक्सर, नवम्बर 7 -- फायदा डुमरांव की टीम शहर के साथ गांव के असहाय मरीजों की कर रही खोज गरीब परिवार के 32 असहाय बच्चों को मिल चुका है कार्यक्रम का लाभ डुमरांव, निज संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से गरीब और असहाय परिवार के बच्चों को लाभ मिल रहा है। डुमरांव पीएचसी से जुड़ी टीम शहर से लेकर गांवों में घूम रहे ऐसे बच्चों की तलाश कर रही है, जो जन्मजात या बड़े होकर बीमारियों से जूझ रहे हैं। टीम में शामिल डॉ. टीएन राय, डॉ. संतोष कुमार व फर्मासिस्ट नीतीश कुमार द्वारा गंभीर बीमारी से जूझ रहे वैसे बच्चों को बक्सर रेफर किया है। इनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर 03 ऐसे बच्चों को रेफर किया गया, जो जन्म से ही गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या कुछ दिन बाद बीमार पड़े हैं। पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार वैसे बच्चों की सूच...