पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर,, प्रतिनिधि। पलामू जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर तक 1,81,931 का स्क्रीनिंग हुआ। 58062 बच्चो का स्क्रीनिंग आंगनबाड़ी केंद्र से और 1,23,869 बच्चो का स्क्रीनिंग स्कूल के माध्यम से किया गया । स्क्रीनिंग में 6,736 बच्चे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के योग्य पाए गए जिसमें 5785 बच्चे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है। साथ ही स्क्रीनिंग में गंभीर बीमारी अंतर्गत दिल में छेद वाले 3 बच्चे, होठ और तालु कटे हुए 2 बच्चे और टेढ़ा पैर वाले 3 बच्चे पाए गए है। हृदय में छेद वाले बच्चों को छोड़कर गंभीर स्थित वाले बाकी बच्चों का ईलाज भी हो गया हैं। पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की...