पाकुड़, मई 8 -- पाकुड़। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साहा एवं चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी द्वारा मध्य विद्यालय चिरूडीह के सभी छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस कार्यक्रम के तहत महीने में एक आंगनबाड़ी एवं एक विद्यालय के बच्चों की जांच की जानी है। आंगनबाड़ी में छह माह से लेकर छह साल एवं विद्यालयों में सात वर्ष से लेकर 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की जांच की गई एवं दवा दी गई। यह जांच 4डी के मुताबिक की गई जिसमें बच्चे का कोई मुड़ा हुआ अंग, कटे होठ, बोलने या सुनने में दिक्कत, दंत रोग, चर्म रोग, कुपोषण सहित छात्राओं के मासिक धर्म में अनियमितता संबंधी जांच कर उचित सलाह एवं दवा दी गई। मौके पर एएनएम आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...