चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यकम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों की नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर नगर के मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय सभागार में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा वीरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि स्कूली बच्चों में खराब नेत्र दृष्टि एक गंभीर समस्या है। स्कूली बच्चों का नेत्र जांच कार्यक्रम स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 05-18 वर्ष वाले विद्यार्थियो की नेत्र जांच उपरांन्...