रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- गूलरभोज, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में 22 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 में दीपक सिंह ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर में कक्षा 9 में अध्यनरत दीपक सिंह ने प्रतिभाग कर विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वास कैलाश सारंग कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दीपक सिंह को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ सम्मानित किया गया। दीपक ने 2024 में आयोजित राज्य स्तर के विज्ञान महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके परिणामस्वरूप दीपक को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त हुआ। दीपक द्वारा आग का उपयोग करके बिजली उत्पादन से संबंधित अ...