एटा, नवम्बर 14 -- क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में 18 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाली 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में एटा जनपद से श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज के छात्र शेखर मिश्रा को चयनित किया गया है। प्रदर्शनी में वह अपने अनुरक्षक शिक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.इंद्रजीत सिंह ने चयनित होने वाले छात्र को बाल दिवस पर कार्यालय में बुलाकर प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। वह 23 नवंबर को शैक्षिक भ्रमण के लिए भोपाल जायेंगे। छात्र के चयनित होने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...