बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा, कौशल, सुरक्षा एवं विकास पर बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए जिले में 20 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रम का समापन शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम ओमर बालिका उच्च विद्यालय से बालिकाओं की पैदल रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से नगर थाना चौक होते हुए दिनकर कला भवन में समाप्त हुई। दिनकर कला भवन में बालिकाओं एवं महिला सशक्तीकरण केंद्रित प्रेरणादायक फिल्म "मेरी कॉम" दिखाई गई। फिल्म प्रदर्शन के बाद शिक्षा, खेल व कला संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं के सम्मान में उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव करुणानिधि आर्य ने बालिकाओं से स...