बरेली, नवम्बर 24 -- भारतीय पारंपरिक कलाओं और लोक संस्कृति को समर्पित राष्ट्रीय बालगंधर्व कला महोत्सव का आयोजन रविवार को अर्बन हाट के ऑडिटोरियम में किया गया। बालगंधर्व कला अकादमी परिवार द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बच्चों द्वारा किए सांस्कृति कार्यक्रम को देखकर वहां मौजूद प्रतिष्ठित हस्तियां विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और अभिभावक भाव विभोर हो उठे। बालगंधर्व कला अकादमी के प्रबंध संचालक और राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कलाकार किशोर कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि कला केवल प्रस्तुति नहीं, आत्मा की पहचान और हमारी संस्कृति की धरोहर है। युवा कलाकार इसे दुनिया तक पहुंचाने के वाहक हैं। महोत्सव में बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली सहित कई शहरों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें एसआर इंटरनेशनल, सेक्रेड हार्ट्स, हार...