बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए),नई दिल्ली के सदस्य डॉ. प्रमोद नारायण ने चित्रकूटधाम मंडल के तीन राष्ट्रीय बांधों का निरीक्षण किया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांध सुरक्षा अधिनियम - 2021 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बांधों का रखरखाव और संचालन करें। सुरक्षा प्राधिकरण सदस्य डॉ. प्रमोद ने बुंदेलखंड में स्थित राष्ट्रीय बांध रनगंवा और गंगऊ (छतरपुर) और महोबा के उर्मिल बांध का निरीक्षण किया। बांध की दीवारें, क्रेस्ट वाल, गैलरी आदि को देखा। बांध की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं से बांधों की व्यवस्था के बारे में बारे में जानकारी ली। कहा कि जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण राष्ट्रीय बांधों...