देहरादून, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय बजरंग दल देहरादून इकाई की ओर से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कि गया। उन्होंने मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। शुक्रवार को मियांवाला में चौक पर प्रदर्शन करते हुए दल के उपाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चुप रहना कायरता है। राष्ट्रीय बजरंग दल इस अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा और प्रदर्शन करता रहेगा। जिला महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत को अंतराष्ट्रीय समुदायों को साथ में लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। संभाग अध्यक्ष मनीष कुड़ियाल ने कहा कि देहरादून में रह रहे अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों का चिन्हीकरण किया जाए और प्रशासन को साथ लेकर उनके देश से निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी। देश ...