शाहजहांपुर, मार्च 4 -- राष्ट्रीय बचत कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न बचत योजनाओं का प्रचार प्रसार व ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़े जाने को लेकर एडीएम वित्त और प्रभारी अधिकारी बचत अरविंद कुमार ने महिला अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। एडीएम ने कहा कि आप लोग राष्ट्रीय बचत योजनाओं को महिला अभिकर्ताओं को जोड़कर उनको लाभान्वित कराएं। किसी तरह कोई दिक्कत आ रही है, तो सीधे हमारे आफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं। बचत कार्यालय व पोस्ट आफिस की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में सुकन्या समृद्धि खाता योजना, राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता, महिला सम्मान बचत पत्र योजना आदि की जानकारी प्राप्त कर उसमें और अच्छे से कार्य करने को एडीएम वित्त ने बैठक में महिला अभिकर्ताओ से कहा। इस दौरान महिला अभिकर्ताओ ने भी एडीएम के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर समाधान की बात की...