रामगढ़, सितम्बर 2 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ एवं डॉ तुलिका रानी, जिला नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ के संयुक्त नेतृत्व में मध्य विद्यालय कैंट, नईसराय में मंगलवार को एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराईड की जांच की गई। कुल मिलाकर 89 बच्चे की जांच डिस्टिक कंसलटेंट डॉ पल्लवी, जूही ज्योति की ओर से हुआ। कुल 37 बच्चों में जांच के बाद लक्षण पाए जाने पर उनके पैशाव का सैंपल लेकर एलटी जीतेन्द्र कुमार की ओर से 22 बच्चों की बीमार पुष्ट हुई। वक्ताओं ने कहा कि बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड तत्व के कारण होती है। साथ ही साथ सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी फॉसिर्स की बीमारी की...