बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले से तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय फेडरेशन कप( सीनियर) कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के साथ बनारस रवाना हुए। जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एनआईएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 23 अप्रैल को बक्सर में हुई राज्य स्तरीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे बेगूसराय की टीम ने भाग लिया था। इसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक (मेडल) प्राप्त किया व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए। चैंपियनशिप में बेगूसराय का स्थान रही।राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रामदीरी आकाशपुर के आशीष कुमार उर्फ मनीष ने फ्रीस्टाइल 79 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक तथा बीहट निवासी कृष्ण नंदन यादव के पुत्र हीरा कुमार यादव ने ग्रीको रोमन स्टाइल 63 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं सलौना बखरी निवासी मुके...