मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। केरल के कोच्चि में चल रहे राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में मेरठ की रूपल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने कुल 52.55 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी की। प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु की एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज रहीं। उन्होंने यह दौड़ 52.81 सेकेंड में पूरी की। तीसरा स्थान केरल की स्नेहक को मिला। उन्होंने 53.00 सेकेंड का समय लिया। साल 2024 में लगातार चोटों से जूझ रहीं रूपल का यह करीब डेढ़ वर्ष बाद पहला पदक है। इससे पहले रूपल चौधरी ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय अंडर 20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में प्रिया मोहन को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। इसी वर्ष उन्होंने कोलंबिया में विश्व एथलेटिक्स जूनियर अंडर 20 चैंपियनशिप में ...