हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के ठीक अगले दिन शनिवार से इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स परिसर गौलापार में अस्मिता खेलो इंडिया चरण-2 के तहत राष्ट्रीय फेंसिंग लीग शुरू हो गई है। इसमें देशभर के 750 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीते। पहले दिन महिलाओं की सीनियर सेबर और पुरुष वर्ग में जूनियर फॉयल स्पर्धा आयोजित की गई। महिला सीनियर सेबर में हरियाणा की मंजू ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तमिलनाडु के जेएस जेफरलिन ने सिल्वर, वहीं केरल की अल्का वी सनी ने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। हरियाणा की आखरी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं। जबकि पुरुषों के जूनियर फॉयल वर्ग में हरियाणा के राहुल ने गोल्ड मेडल जीता। गुजरात के मंदी...