जौनपुर, नवम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के मौके पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। फाइलेरिया उन्मूलन पर संगोष्ठी और प्रतियोगिता में फाइलेरिया रोग उन्मूलन विषय पर जागरूकता संगोष्ठी, मौखिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, पोस्टर तथा पैम्फलेट वितरित की गई। फाइलेरिया के कारण, लक्षण, जांच, उपचार, बचाव व रुग्णता प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में मच्छर प्रजनन स्रोतों का सर्वे, सोर्स रिडक्शन और जन जागरूकता कार्यक्रम भी हुए। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। जिसका परजीवी वुचरेरिया बैंक्राफ्टी होता है। इसमें हाथ, पैर, स्तन, अंडकोष में सूजन आ जाती है और कुछ...