कोडरमा, फरवरी 8 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (एमडीए आईडीए) के तहत आज कोडरमा शहरी क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली सदर अस्पताल, कोडरमा से निकाली गई, जो महावीर मुहल्ला, कोडरमा बाजार, गिरिडीह रोड एवं जलालाबाद होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची । इस रैली का शुभारंभ जिला मलेरिया पदाधिकारी, डॉ मनोज कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह विशेष अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के तहत, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहिया दीदी द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। यह दवा उनके समक्ष ही खिलाई जाएगी ताकि जनहित में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। हालांकि, दो साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति इस दवा का सेवन नहीं करें...