बलिया, मई 6 -- बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शहर के वार्ड संख्या 13 के कम्पोजिट विद्यालय से सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने इसका शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 मई तक चलेगा। फाइलेरिया एक परजीवी संक्रमण है, जो मुख्य रूप से क्युलेक्स प्रजाति मच्छरों के काटने से होता है। इसके लक्षणों में बुखार, लसीका ग्रंथि में सूजन, और प्रभावित अंगों में गंभीर सूजन आदि शामिल है। इसे एलीफेंटियासिस या हाथीपाव भी कहा जाता है । इसके उपचार के लिए रोगियों को एंटीपैरासिटिक दवाएं दी जाती है। कहा कि मच्छरों से बचाव तथा वातावरण की स्वछता इस बीमारी से बचाव के लिए मुख्य रूप से सहायक हैं। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में फाइलेरिया प्रभावित करीब 4264 मरीज है जिनका इलाज स्वास्थ्य ...