गाजीपुर, मई 13 -- मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के फाकराबाद में जिला कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सोमवार को हुई। इसमें कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के साथ खिलाड़ियों को निखारने व मनोबल बढ़ाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश के पारंपरिक खेल कबड्डी सबसे कम खर्च व जगह में खेली जाती है। गरीब परिवार का बच्चा भी इसमें अपना हुनर दिखा सकता है। गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निखारने और मौका देने की आवश्यकता है। कबड्डी खिलाड़ी बढ़िया खेल का प्रदर्शन कर अपना और अपने गांव, जनपद व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका सकते है। कबड्डी खेल में बेहतर खेलते हुए अच्छा करियर बना सकते है। सरकार अच्छे खिलाड़ियों को विशेष कोटा के तहत नौकरी देती है। इस दौरान गांव में क्लब स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक ...