जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- शुक्रवार को पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश की एकता, अखंडता और समर्पण की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार (सीबीओ) तथा डॉ. जयेंद्र कुमार (एनएसएस समन्वयक) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के विचारों और योगदान को याद किया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ (इंटीग्रिटी ओथ ) ली। इसके पश्चात एकता के प्रतीक के रूप में "रन...