पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विषय आधारित तकनीकी प्रस्तुतियों ने भविष्य की संभावनाओं और सामाजिक सरोकारों को उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने दीप प्रज्वलन कर किया। जो ज्ञान और नवाचार के प्रतीक स्वरूप किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमिया रंजन ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पुनः उपयोग, पुनर्चक्रण एवं प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग जैसे पर्यावरण-मित्र उपायों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों क...