पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाते हुए रविवार को मेदिनीनगर के सूचना भवन बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण, विषय पर परिचर्चा किया गया। पलामू प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय और जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में विभागीय उपनिदेशक संजीव कुजूर ने विषय का विस्तृत परिचय कराया और समाज को सही दिशा देने के लिए सत्यपरक और प्रमाणिक सूचना का प्रसार अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि तथ्य-जांच, विश्वसनीय स्रोत, नैतिक पत्रकारिता और संपादकीय अनुशासन ही प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रख सकते हैं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पत्रकार प्रभात मिश्रा सुमन ने कहा कि आज हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में भ्रामक सूचनाओं का शिकार बन रहा है। उन्होंने उदाहरणों के माध्...