पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने की। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य मीडिया निरंतर निभा रहा है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय से जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था स्...