गुमला, नवम्बर 17 -- गुमला। राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर सोमवार जिला सूचना भवन सभागार में पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण रही। संगोष्ठी का संचालन डीपीआरओ ललन कुमार रजक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीपीआरओ ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में पत्रकारों की भूमिका और जिम्मेदारी और बढ़ गई है। संगोष्ठी में पत्रकारों ने अपने अनुभव, चुनौतियां और सुझाव साझा किए। रणधीर निधि ने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सदैव जनहित रहा है और फेक न्यूज के दौर में सटीकता बनाए रखना अत्यंत जरूरी है। शहजाद अनवर ने तकनीक से बढ़ी पत्रकारिता की रफ्तार और जिम्मेदारियों का उल्लेख किया, जबकि किशोर जयसवाल ने अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद क...