भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, भागलपुर प्रमंडल में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक और उपस्थित पत्रकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। संयुक्त निदेशक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 16 नवंबर 1966 को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की स्थापना हुई थी, जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पीसीआई एक स्वायत्त वैधानिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना है। उन्होंने पीसीआई की संरचना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 28 सदस्य होते हैं और सर्वोच्च न्यायालय के से...