अररिया, नवम्बर 16 -- पं.रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। पं.रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा रविवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी,अधिवक्ता सह पत्रकार अमित कुमार ठाकुर को क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव,उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर,संस्थापक विनोद कुमार तिवारी,पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल,प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार एवं समाजसेवी सुनील दास के द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर का स्वागत कर उन्हें धार्मिक ग्रंथ आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पलकधारी मंडल, दिनेश ठाकुर, वामदेव झा सहित अन्य साहित्यकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...