औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को गोह थाना परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आंचलिक पत्रकारिता की संजीदगी के कारण समाज के अंतिम पायदान तक विकास की आवाज पहुंच रही है। उन्होंने पुलिस और प्रेस के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो सके। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, रवींद्र कुमार, लतीफुर रहमान, शिवपूजन यादव, सरस्वती कुमारी, अशोक कुमार और सत्येंद्र सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...