साहिबगंज, जुलाई 22 -- साहिबगंज। साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत पांच दिवसीय सीआरपी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यह प्रशिक्षण जिले के चार प्रखंड बरहेट, बोरियो, तालझारी व उधवा के कुल 9 क्लस्टर के 18 सीआरपी को दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. वीरेंद्र कुमार मेहता एवं डॉ. माया कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि रासायनिक खेती से जहां मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं प्राकृतिक खेती से न केवल बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि शुद्ध व पोष...