पीलीभीत, फरवरी 15 -- बरखेड़ा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 25 फरवरी को मंडी समिति में महापंचायत करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बरखेड़ा के दर्जनों गांवों में किसानों से संपर्क किया। इसमें कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता की मौजूदगी वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। लोगों से गांव गांव संपर्क करने वालों में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो, जिला सचिव गुरजीत सिंह विर्क समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...