प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के मौके पर मंगलवार को औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर व्यापक चर्चा की गई। मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण में निरंतर वृद्धि देख रही है। जिसके चलते हमारे पर्यावरण पर संकट मंडरा रहा है। वहीं, सभी लोगों को सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। रासायनिक दवाओं के प्रयोग के चलते मिट्टी की उवर्रक क्षमता में लगातार कमी देखने को मिल रही है। रासायनिक उवर्रक के स्थान पर जैविक खादों का प्रयोग अधिक करना चाहिए जिससे मिट्टी की उवर्रक क्षमता में वृद्धि हो सके। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि कीटनाशक दवाओं के प्रयोग के चलते जल प्रदू...