भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल, भागलपुर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो प्रतिष्ठित परीक्षाओं में परचम लहराया है। साक्षी सिन्हा ने नीट 2025 में सफलता हासिल की है। जबकि हर्ष कुमार सिंह और निश्चय गोविंद जेईई की परीक्षा में सफल हुए हैं। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। ये विद्यार्थी न केवल अपने लिए बल्कि सहपाठियों के लिए भी प्रेरणा हैं, और हमारे शैक्षणिक मूल्यों की सशक्त झलक प्रस्तुत करते हैं। प्राचार्य डॉ. अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन और स्कूल में मिलने वाले मार्गदर्शन का प्रतिफल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...