गोरखपुर, अगस्त 10 -- प्रशान्त मिश्रा गोरखपुर। रक्षाबंधन से ठीक पहले 7 अगस्त को महावीर छपरा गांव के होनहार एथलीट हनु यादव ने अपनी बहनों को कभी न भूलने वाला उपहार दिया है। पानीपत के सेवाह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चौथी नीरज चोपड़ा ओपन जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप के अंडर-18 वर्ग में उन्होंने 65.99 मीटर दूर भाला फेंककर राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। हनु ने अपने इस प्रदर्शन से न सिर्फ क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया, बल्कि बहनों को भी राखी का विशेष तोहफा भी दिया। एमएनएस इंटर कॉलेज से 11वीं की पढ़ाई कर रहे हनु यादव ने 2023 के दौरान पहली बार जैवलिन थ्रो के लिए मैदान में कदम रखा तो उनके सामने तमाम चुनौतियां सीना ताने खड़ी थीं। ऐसे में विद्यालय के कोच नवीन पटेल व चाचा पहलवान संजय यादव ने उनका भरपूर साथ देते हुए मनोबल बढ़ाया। इसके ब...