मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी,नप्रि। नॉक-डाउन मार्शल आर्ट अकादमी, पूर्वी चंपारण के दो प्रतिभाशाली बॉक्सिंग खिलाड़ियों रवि शाह (57 कग्रिा) व पुष्पम पाराशर (52 कग्रिा) का चयन हाल ही में बिहार राज्य टीम में हुआ था। वे दोनों सोमवार को राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एसएआई , एनबीए रोहतक (हरियाणा) के लिए रवाना हो गये हैं। यह प्रतियोगिता 19 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर पूर्वी चंपारण को राज्य स्तर पर गौरवान्वित कर चुके हैं। अब ये राष्ट्रीय मंच पर बिहार और अपने जिले का प्रतिनिधत्वि करेंगे। इस अवसर पर अकादमी के बॉक्सिंग प्रशक्षिक पवन शरण भी उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष व मुख्य प्रशक्षि...