गया, मार्च 18 -- आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 28 मार्च तक आयोजित हो रही नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में गया के 25 तीरंदाजों भाग लेंगे और एनटीपीसी मिनी नेशनल प्रतियोगिता में यह तीरंदाज अपने लक्ष्य पर निशाना साधेंगे। इन सभी तीरंदाजों को खेल परिसर स्थित खेल भवन में मंगलवार को जर्सी वितरण किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, तीरंदाजी कोच जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार, धर्मदेव कुमार व अभिभावक मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों को डॉ फहद सिद्धकी व डॉ रतन कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शनकर पदक जीतकर लौटने की शुभकामना दी। तीन श्रेणी वर्ग में आयोजित हो रही प्रतियोगिता बताया गया कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणी वर्ग में आयोजित हो रही है। अंडर- 10, अंडर- 13 व अंडर-15 आयु वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में अंडर 10 रिकर...