उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। सीबीएसई एथेलेटिक्स मीट में जिले की अंबाली त्रिवेदी ने 100 मीटर दौड़ व ऊंची कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था, लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक नहीं ला पाई थी। फरवरी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में सीबीएसई एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक किया गया था। इसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले से अंबाली त्रिवेदी ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण वाराणसी में 13 सितंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका चयन किया गया था। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर वह पदक से चूक ...