भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भागलपुर की बेटी माही सिंह व आर्शी आनंद ने पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है। दोनों ने पदक जीतने के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए बिहार टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों कार्मेल स्कूल की हैं। 18 से 20 जुलाई तक खेल भवन, राजेंद्र नगर पटना में 18वीं सब जूनियर, 14 वीं कैडेट व 27वीं जूनियर बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें सेबरे इवेंट में में माही सिंह ने रजत पदक जबकि आर्शी आनंद ने कांस्य पदक जीता है। यह जानकारी जिला संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने दी है। सब जूनियर बालक में डीएवी स्कूल के यशमित राणा सातवें स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका में कार्मेल स्कूल की आद्या ने सेबरे इवेंट में पांचवा स्थान जबकि फॉयल इवेंट में ...